बड़ी चोरी का पुलिस ने किया उद्भेदन

Crime Ek Sandesh Live

Sunil Raaj

गिरिडीह: सरिया थाना क्षेत्र के पेठियाटांड़ में 21 अगस्त की रात्री को हुई बड़ी चोरी का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 35 हजार रुपये नगद और घटना में प्रयुक्त दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं. जानकारी के अनुसार, पीड़ित कैलाश मंडल पिता स्व. चन्द्रशेखर मंडल ने 22 अगस्त को सरिया थाना में आवेदन देकर घर में नगदी, जेवरात और कपड़े चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी. इस पर सरिया थाना कांड संख्या 150/2025 दर्ज कर विशेष छापामारी दल का गठन किया गया. तकनीकी अनुसंधान और छापामारी के दौरान पुलिस ने नागेश्वर मंडल उर्फ नागो मंडल और प्रदीप पासवान (निवासी-जमुई, बिहार) को गिरफ्तार किया. पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकारते हुए अन्य सहयोगियों के नाम बताए, जिनमें सुदेश पासवान उर्फ बाबू पासवान (कोडरमा), मदन पंडित उर्फ चिंतामणि पंडित (बरवाडीह), बालमुकुंद मंडल उर्फ बाली (गिरिडीह), बिनोद पासवान (नावाडीह) और मुरारी पासवान (जमुई, बिहार) शामिल हैं. गिरफ्तार अपराधियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने वादी के घर से ढाई लाख रुपये नगद, एक सोने का मंगलसूत्र, एक सोने की अंगूठी और कपड़ों से भरे बैग व सूटकेस की चोरी की थी. फिलहाल पुलिस फरार अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चला रही है.

Spread the love