पिपरवार में स्वच्छता ही सेवा को लेकर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन
Eksandeshlive Desk
पिपरवार: केंद्र सरकार के निर्देशानुसार पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत करने से पूर्व पिपरवार क्षेत्र के महाप्रबंधक सीबी सहाय ने उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और सीआईएसएफ के पदाधिकारी व जवानों को स्वच्छता ही सेवा की शपथ दिलाई। जिसके तहत पिपरवार क्षेत्र के सर्वधर्म स्थल पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य रहने के लिए स्वच्छता बहुत ही जरूरी है। शपथ ग्रहण के बाद सभी अधिकारी सफाई अभियान में शामिल रहे, जिसमें पिपरवार क्षेत्र के महाप्रबंधक सीबी सहाय, जीएम ऑपरेशन निरंजन सेनापति, सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट उपेन्द्र सिंह, एम स्वामी, स्टाफ ऑफिसर पर्सनल आलोक मनीष सोय, स्टाफ ऑफिसर सिविल सुमन कुमार, स्टाफ ऑफिसर विद्युत एवं यांत्रिक एके पाठक समेत अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की शपथ लेने के बाद सफाई अभियान चलाया और साफ सफाई किया। इस कार्यक्रम के दौरान ही पिपरवार प्रबंधन के द्वारा सर्व-धर्म स्थल पर डस्टबीन भी दिया गया।