बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है पीजी विभाग का वाणिज्य भवन: अभिषेक शुक्ला

360° Education Ek Sandesh Live

sunil
रांची: अखिल झारखंड छात्र संघ का प्रतिनिधिमंडल रांची विश्वविद्यालय के अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व में मोरहाबादी स्थित पीजी वाणिज्य विभाग के भवन निर्माण मामले को लेकर झारखंड के महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति के नाम से राजभवन सचिवालय में मांग पत्र सोमवार को सौंपा। श्री शुक्ला ने कहा के पीजी वाणिज्य विभाग के भवन की स्थिति वर्ष 2017 से ही दयनीय है आए दिन यहां किसी न किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। यहां के छात्र-छात्राएं टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टाफ अपनी जान को जोखिम में डालकर काम करने के लिए मजबूर हैं। बरसात के दिनों में यहां काम करने वाले एवं पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की मुसीबैटन और बढ़ जाती है , बरसात के दिनों में यहां घुटने तक जल जमाव हो जाता है। जिसके चलते हर एक वर्ष लाखों के विद्युत उपकरण खराब होते हैं। वर्ष 2017 छात्र आजसू के सदस्यों द्वारा धरना प्रदर्शन के बाद तब के कुलपति रमेश कुमार पांडे ने छात्र आजसू के सदस्यो को आश्वासन दिया था कि जल्द ही वाणिज्य विभाग के नए भवन का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। वर्ष 2022 में यहां पढ़ने वाले लगभग आधा दर्जन छात्र-छात्राओं पर छत एवं छज्जे का प्लास्टर टूट कर गिरा जिससे उन छात्र-छात्राओं को काफी गंभीर रूप से चोटिल हुए।साल 2022 में इंस्टिट्यूट आॅफ लीगल स्टडीज के कैंपस में पीजी विभाग के वाणिज्य भवन निर्माण के लिए 6 करोड़ 65 लाख रुपए की राशि की स्वीकृति दी गई। परंतु 2 साल बीत जाने के बावजूद भी अभी तक पीजी वाणिज्य विभाग भवन निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। अभिषेक शुक्ला ने आगे कहा पीजी वाणिज्य के विभाग के इतिहास को उठा कर देखा जाए तो पीजी में जितने भी विभाग हैं उनमें सबसे ज्यादा छात्र-छात्राओं की संख्या वाणिज्य विभाग में ही है। अन्य सभी विभागों का मेंटेनेंस का काम चल रहा है लेकिन पीजी वाणिज्य विभाग विभाग रांची विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही के कारण अपनी बदहाली पर रो रहा है। वहीं मौके पर मौजूद पीजी विभाग अध्यक्ष रोहित चौधरी ने कहा कि जल्द ही पीजी वाणिज्य विभाग के नए भवन का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया तो अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू)के सदस्य वाणिज्य भवन एवं में तालाबंदी एवं धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी।

Spread the love