Eksandeshlive Desk
बड़कागांव: रविवार को बड़कागांव में सर्च अभियान पर निकली पुलिस की टीम के साथ टीपीसी उग्रवादियों की मुठभेड़ हुई। दोनों ओर से जबरदस्त गोलीबारी हुई। हालांकि पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे, उग्रवादियों की धर पकड़ में पुलिस सर्च अभियान चला रही है। यह घटना जिले के बड़कागांव थाना क्षेत्र के आंगो के चरका पत्थर जंगल में हुई है। जहां टीपीसी कमांडर दिवाकर उर्फ प्रताप का सर्च अभियान पर निकली पुलिस की टीम के साथ टीपीसी उग्रवादियों की मुठभेड़ हुई। दोनों ओर से गोलीबारी हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस के वरीय अधिकारी को सूचना मिली थी कि टीपीसी के एरिया कमांडर दिवाकर उर्फ प्रताप अपने दस्ते के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। जिसके बाद हजारीबाग पुलिस कप्तान अरविंद कुमार सिंह के अगुवाई में सर्च अभियान चलाया गया। इसी दौरान उग्रवादियों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस द्वारा भी जवाबी कार्रवाई की गई। हालांकि मामले में अभी तक पुलिस विभाग के द्वारा कोई आधिकारिक बयान नही आया है।