Eksandesh Desk
बड़कागांव: जहाँ 10 जून से पुरे देश में N G T लागु है, बालू खनन पर एनजीटी लागू होने के बावजूद बड़कागांव थाना क्षेत्र में अवैध बालू ढुलाई जारी था। वहीं मंगलवार शाम को बड़कागांव पुलिस ने थाना क्षेत्र हजारीबाग रोड़ स्थित लिखलाही घाटी में अवैध बालू लदा तीन ट्रैक्टर पकड़कर बड़कागांव थाना परिसर लाया गया एंव आगे के करवाई के लिए बड़कागांव अंचलाधिकारी को अग्रसारित किया गया। यह करवाई बड़कागांव थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया। थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि 10 जून से लेकर 15 अक्टूबर तक एनजीटी लागू है और इस दरम्यान अवैध बालू ढुलाई करने वाले वाहनों का निरंतर करवाई जारी रहेगा। वहीं करवाई में थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह के अलावे सशस्त्र दल के जवान शामिल थें।