बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े युवती से मोबाइल की छिनतई की

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: जगरनाथपुर थाना क्षेत्र के मौसी बाड़ी के पास ऑटो से जा रही एक युवती से दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने मोबाइल छिनकर फरार हो गये। मोबाइल छिनतई के दौरान युवती आॅटो से गिरने से घायल हो गई। जिसे घायल युवती को स्थानीय लोगों से इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
जानकारी के अनुसार सोमिया कुमार (25)नामक युवती जगरन्नाथपुर मंदिर से आॅटो पर सवार होकर बिरसा चौक की ओर जा रही है। ऑटो जैसे ही मौसी बाड़ी के पास पहुंची, वैसे ही पीछे से आ रहे बाइक सवार दो अपराधियों ने युवती के हाथ से मोबाइल को छिनकर फरार हों गये। इस छिना-छपटी में युवती ऑटो से गिरने से गंभीर चोंटे आई है। इस घटना की सूचना मिलते ही थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट की। वही फरार अपराधियों की गिरफ्तार के लिए छापामारी कर रही है।