अजय राज
प्रतापपुर(चतरा): प्रखंड के रामपुर पंचायत अंतर्गत कसमार गांव में रहने वाले साजिद आलम उर्फ कारू की पत्नी का मंगलवार को इलाज के दौरान पटना के अपोलो अस्पताल में मौत हो गई । मृतक बुशरा प्रवीण के पार्थिव शरीर को एम्बुलेंस के द्वारा जैसे हीं कसमार उनके घर लाया गया परिजन चित्कार कर रोने चिलाने लगे तथा पूरा गांव में मातम छा गया। वहीं मृतक को देखने के लिए गांव वालों की भीड़ लग गई। मालूम हो की मृतक बुशरा प्रवीण 20 फरवरी को गैस चूल्हा पर खाना बनाने के दौरान आग से बुरी तरह झुलस गई थी। इसके बाद परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें पटना के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। जहां उनका पिछले लगभग एक सवा महीने से इलाज चल रहा था। मृतक के पति साजिद आलम उर्फ कारू बैंक ऑफ इंडिया प्रतापपुर शाखा के बीसी का कार्य करते हैं तथा बैंक ऑफ इंडिया शाखा के ठीक सामने कसमार में उनका दुकान है। मृतक बुशरा प्रवीण अपने पीछे तीन बच्चे, पति सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गई है।इस दुखद घटना पर रामपुर मुखिया महजबी प्रवीण, कासिफ रजा, मिस्टर आलम अशरफी, रकीबुल इमाम सहित कई लोगों ने गहरा दुःख व्यक्त किया है । लोगों का कहना है की उनकी मौत की खबर वैसे समय में आई जब मुस्लिम समुदाय के लोग रमजान का पाक रोजा रखे हुए हैं। परिजनों का कहना है की होनी को कोई नही टाल सकता है। किसने सोचा था की रमजान तथा पर्व त्योहार के इस घड़ी में आंसू का सैलाब उमड़ कर आ पड़ेगा। पार्थिव शरीर को लगभग 6 बजे रबदा शरीफ कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया जाएगा।