बाजार समिति चेंबर ऑफ कॉमर्स ने  मैथन डेम में किया वनभोज का आयोजन

360° Ek Sandesh Live

eksandeshlive Desk

धनबाद: बाजार समिति चेंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा मैथन डैम में वन भोज का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य रूप से कृषि उत्पादन बाजार समिति के सचिव राकेश कुमार के साथ चेंबर के सभी व्यवसाई उपस्थित थे।चेंबर के अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल ने बताया कि आज के वनभोज में जमकर मस्ती की गई नाच गाने के साथ कई तरह के खेल का आयोजन किया गया था।सभी सदस्यों ने नौका विहार के साथ घुड़सवारी भी की सबों के मनोरंजन के लिए हौजी का भी आयोजन किया गया था। चेंबर के द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष्य पर केक काटकर एक दूसरे को बधाई दी गई।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए चेंबर अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल, सचिव गौरव गर्ग, कोषाध्यक्ष दीपक कटेसरिया, कार्यक्रम संयोजक जसविंदर सिंह हेली, राजकुमार अग्रवाल, सुरेंद्र जिंदल, अजय बंसल,विनय अग्रवाल, मनजीत सिंह, बिट्टू लाडिया, अनिल मित्तल, अरविन्द सतनालिका, विनोद सिंघल, श्याम भीमसरिया, विवेक अग्रवाल, इंदर अग्रवाल, सूरज यादव, सुधीर बंसल इत्यादि सदस्य शामिल थे।