बाल विकास कार्यालय शिकारीपाड़ा में मनाया गया पोषण दिवस

360° Health States

आंगनबाड़ी कर्मियों ने जुलूस निकाल कर सुपोषण के प्रति लोगों को किया जागरूक

शिकारीपाड़ा प्रतिनिधि

शिकारीपाड़ा: 1 सितंबर से 30 सितंबर तक चलने वाली माहव्यापी पोषण माह के अवसर पर आज मंगलवार को शिकारीपाड़ा बाल विकास कार्यालय में परियोजना कर्मियों ने पोषण दिवस मनाया। इस अवसर पर शिकारीपाड़ा प्रखंड की सभी सेविकाएं एवं महिला पर्यवेक्षिकाएं तथा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी रंजना शामिल हुई। 

बाल विकास परियोजना पदाधिकारी शिकारीपाड़ा ने सेविकाओं को कहा कि कुपोषण हमारे देश की एक बड़ी समस्या है  जिसे खत्म करने में आंगनबाड़ी सेविकाओं की महती भूमिका है। उन्होंने सेविकाओं से कहा कि वह अपने-अपने क्षेत्र में ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करें कि उचित पोषण के लिए महंगे खाद्य पदार्थ ही जरूरी नहीं है बल्कि अपने आसपास पाए जाने वाले हरी साग सब्जी पीले फल एवं अन्य  मौसमी फलों एवं सब्जियों से भी उचित पोषण प्राप्त किया जा सकता है। इस अवसर पर परियोजना कर्मियों ने मौके पर मौजूद गर्भवती महिलाओं धात्री महिलाओं एवं छोटे-छोटे बच्चों को खीर खिलाकर तथा पोषण टोकरी देकर कुपोषण दूर करने का आह्वान किया। 

आंगनबाड़ी कर्मियों तथा महिला पर्यवेक्षिकाओं ने इस अवसर पर बाल विकास परियोजना कार्यालय शिकारीपाड़ा से हरिपद चौक तक जुलूस निकाली जिसमें सही पोषण देश रोशन इत्यादि नारे लगाकर ग्रामीणों को पोषण के प्रति जागरूक किया।