बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से मजदूर की दर्दनाक मौत

Crime States

Eksandeshlive Desk

घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के बड़ाजुड़ी पंचायत अंतर्गत सोराडाबर गांव के समीप शनिवार को काशिदा हुल्लूंग रोड पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बालू लदा ट्रैक्टर (संख्या जेएच05एएफ 4427) घाटशिला से हुल्लूंग की ओर जा रहा था। सोराडाबर के पास अचानक ट्रैक्टर के रेडिएटर से ब्लास्ट की तेज आवाज आई। इस धमाके से घबराकर ट्रैक्टर में बैठे मजदूर, मार्शल टुडू, ने कूदने की कोशिश की। दुर्भाग्यवश, कूदते समय वह ट्रैक्टर के पीछे के चक्के की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक मजदूर मुसाबनी प्रखंड के कदमडीह गांव का निवासी था।

हादसे की सूचना मिलने पर जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू घटनास्थल पर पहुंचीं और उन्होंने ट्रैक्टर चालक एवं स्थानीय लोगों से घटना की विस्तृत जानकारी ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल, घाटशिला भेज दिया। साथ ही, ट्रैक्टर को भी जब्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

इस घटना के दौरान मुखिया प्रतिनिधि मोनो समाद, पंसस प्रतिनिधि नवीन साव, ललित कृष्ण भकत समेत कई स्थानीय लोग उपस्थित थे, जिन्होंने घटना के बारे में अधिक जानकारी जुटाई और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटना के सभी पहलुओं पर गौर कर रही है ताकि किसी भी लापरवाही की पुष्टि की जा सके और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।