Amit Kumar
सिमडेगा: पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में पुलिस अधीक्षक सिमडेगा की अध्यक्षता में पुलिस के कार्यों का डिजिटाईजेशन एवं तकनीकी का समावेश करने के लिए बीआईटी मेसरा रॉची से आये टेकनिकल टीम के साथ बैठक किया गया। जिनके द्वारा पुलिस आधुनिकीकरण के तहत् विभिन्न कार्यों के लिए एप्लीकेशन विकसित करने का काम किया जाएगा। बैठक में पुलिस के कार्यों को ऑन्लाईन प्लेटफार्म पर लाने पर चर्चा किया गया, तथा पुलिस से संबंधित जितने भी ऑनलाइन एप्लीकेशन अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर संचालित हैं, उन्हें एक एप्लीकेशन विकसित कर एक ही प्लेटफॉर्म पर लाने के संबंध में विचार-विमर्श किया गया। साथ ही उक्त टीम के द्वारा विभिन्न थानों का भी विजिट किया गया जहां पुलिस के कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई, जिससे एप्लीकेशन डेवलपमेंट में सहायता मिल सके।
आने वाले समय में पुलिस के कार्यों को ऑनलाईन रूप से संचालित करने का प्रयास किया जाएगा, जिससे पुलिस को अपने कार्यों को और भी सरल और पारदर्शी रूप से करने में सहायता मिल सकेगा। इनमें से कुछ एप्लीकेशन का प्रयोग आमलोग भी अपने सुविधा के लिए कर सकेंगे। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक, महोदय, सिमडेगा, बी0आई0टी0 मेसरा रॉची से आये टेक्नीकल टीम से प्रोफेसर के0के0 सेनापति, अन्य सात छात्र एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।