Eksandeshlive Desk
कतरास: महुदा थाना के अंतर्गत तेलमोचो डोंगा घाटो मुरलीडीह बालू घाटों में इन दीनों बालू माफियाओं की हो रही चांदी ,स्थानीय प्रशासन के नाक के नीचे खुले आम कर रहे हैं बालू की तस्करी ।
बताया जाता है कि प्रतिदिन इन सभी घाटों में लगभग 50 से भी अधिक ट्रैक्टरों द्वारा बालू उठाव का काम करते हैं , जिससे सरकार के राजस्व का भारी नुकसान होता है इस संबंध में जिला खनन अधिकारी व स्थानीय प्रशासन कुछ भी कहने से और करने से कतराते हैं ।तेलमोचो में बालू माफिया का राज खनन विभाग से लेकर गैंगस्टर उग्रवादी हो रहे हैं मालामाल नदियों पर बालू माफिया हावी है दिन का उजाला हो या रात का अंधेरा नदियों से बालू उठाव और उसकी तस्करी लगतार जारी है
