बालूमाथ के प्रभात का चयन झारखंड क्रिकेट टीम में, लोगों ने दी बधाई

Ek Sandesh Live

Deepak Yadav

बालूमाथ: झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा 28 अक्टूबर से राजकोट में होने वाली राज्य स्तरीय क्रिक्रेट टीम की घोषणा कर दी गई है। जिसमें प्रदेश के 16 खिलाड़यों को शामिल किया गया है। जिसमें एक खिलाड़ी बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय के कृष्ण पुरी मोहल्ला निवासी दयाल यादव के पुत्र प्रभात कुमार यादव का भी चयन हुआ है जो 28 अक्टूबर से राजकोट में होने वाली राज्य स्तरीय अंडर 23 राज्य ए ट्रॉफी टूनार्मेंट में भाग लेंगे। जिस ट्रॉफी में भाग लेने के लिए झारखंड स्टेट क्रिक्रेट एसोसिएशन के द्वारा इसकी सूची जारी कर दी गई है। प्रभात कुमार यादव बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय के कृष्ण पुरी मोहल्ला के निवासी हैं जो बचपन से ही खेल के प्रति रुचि रखते थे और वर्तमान में लातेहार स्थित बनवारी साहू कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी कर लातेहार जिला क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाड़ी है। जिसने प्राथमिक शिक्षा बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर एवं किड्स स्कूल से प्राप्त की है। इसके बाद माध्यमिक शिक्षा डीएवी पब्लिक स्कूल से प्राप्त किया तथा रांची में रहकर क्रिकेट की कोचिंग के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहें हैं।
प्रभात कुमार यादव ने टीम में चयन होने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी इच्छा है कि वह भारतीय टीम में शामिल होकर वह अपने देश के लिए खेलें। प्रभात कुमार यादव का झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की टीम में चयन होने पर बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक दल के नेता के साथ सामाजिक और गणमान्य लोगों ने बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
वहीं प्रभात कुमार के पिता दयाल यादव ने कहा कि मेहनत करने वाले को कभी हार नहीं होती है। प्रभात शुरू से ही मेहनती था वह मेहनत रंग लाया जिसका परिणाम है उनका चयन प्रदेश की टीम में हुआ है। बालूमाथ प्रखंड के सभी नौ जवान लड़कों से कहना चाहेंगे कि आप भी खेल के प्रति रुचि रखकर मन लगाकर खेले खेल में विजय प्राप्त कर देश के लिए खेले यही कामना हम करते हैं। वहीं श्री यादव ने कहा कि लातेहार जिला से क्रिकेट के एसोसिएशन पंकज सिंह और अमलेश सिंह को प्रभात कुमार को कड़ी मेहनत से वहाँ तक पहुंचाया है उनको भी हम धन्यवाद देते हैं। वहीं बधाई देने वालों में दीपक कुमार यादव, रवी सिंह, शैलैश सिंह, मुकेश सिंह, रविंदर प्रसाद सिन्हा, कृष्णा यादव, संजीव सिन्हा, कैलाश यादव, बिजेंद्र यादव, सुरेन्द्र गुप्ता, शमीम सहित काफी संख्या में लोगों ने उनके बेहतर भविष्य के के लिए बधाई दी।