बालूमाथ : वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र गुप्ता पर जानलेवा हमले की निंदा, शांति मार्च निकाल थाने में दिया आवेदन

Crime

Eksandeshlive Desk

बालूमाथ : वरिष्ठ पत्रकार सह व्यवसायी सुरेन्द्र गुप्ता पर बुधवार की रात को हुए जानलेवा हमले तथा समाजिक सुरक्षा को लेकर होटल रोज गार्डन में एक अहम बैठक बुलाई गई, जिसमें जिले के सभी पत्रकार बंधु, समाज के बड़े से छोटे व्यवसायी एवं सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता मो. शब्बीर साहब ने की, जबकि संचालन सांसद प्रतिनिधि सह व्यवसायी प्रेम प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य बीते बुधवार की रात को वरिष्ठ पत्रकार पर हुए जानलेवा हमले तथा आये दिन इलाके में घटित हो रही अपराधिक घटनाओं पर विस्तार से चर्चा करना था।

यह एक इंसान पर नहीं, बल्कि चौथे स्तंभ पर हमला : बैठक के दौरान प्रेम प्रसाद गुप्ता ने कहा कि ये हमला एक इंसान पर नहीं, बल्कि देश के चौथे स्तंभ पर हमला है, जो किसी भी कीमत पर बर्दाश्त लायक नही है। वहीं सभा में मौजूद कॉंग्रेस प्रखंड अध्यक्ष ने अपने अविभाषण में कहा कि पत्रकार हमारे देश की आंख और कान है जो सामाजिक समरस्ता को एक आईना दिखाने का काम करता है। पत्रकार ही है जो समाज की बुराइयों को अपने माध्यम से दर्शाने का काम करता है। वहीं जेएमएम के प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप गंझू ने कहा कि आज जिस तरह से हमारे बड़े भाई पत्रकार बंधु सुरेन्द्र जी पर हमला हुआ है वो कहीं न कहीं प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है। जिस प्रकार अपराध को बढ़ावा मिल रहा है उससे कोई भी सुरक्षित नहीं है। बालूमाथ मुखिया नरेश लोहरा ने कहा कि जब लोकतंत्र का चौथा स्तंभ सुरक्षित नहीं है तो आम जनता या जनता प्रतिनिधि क्या ही सुरक्षित रहेंगे। हमलोगों को उच्च अधिकारी से संपर्क कर इस घटना की शीघ्र जांच कर अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सजा दिलाने का प्रयास करना चाहिए ताकि अपराधियों का मनोबल न बढ़ सके।

शांति मार्च थाने तक जाकर समाप्त हुआ : शैलेश कुमार सिंह ने कहा कि जिस तरह से यहां पर सभी समाज के लोग एकत्रित हुए हैं वह बालूमाथ ही नहीं, बल्कि लातेहार जिले की एकता और खूबसूरती को दर्शाता है। यह घटना कोई आम घटना या आम व्यक्ति के साथ नहीं, बल्कि समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति के साथ घटी है, जो काफी निंदनीय है। जिस तरह से एक जगह एकत्रित होकर हमलोग इस पर मंथन कर रहे हैं, आगे भी इसी प्रकार समाज में उत्पन्न किसी भी घटना पर एक जगह एकत्रित होकर समाधान करेंगे। बैठक में उपस्थित सभी लोगों की सहमति से शांति मार्च निकाला गया जो होटल से निकल कर मुख्य पथ से थाने तक जा कर समाप्त हुआ और थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार को लिखित आवेदन देते हुए अपराधियों को यथाशीघ्र गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई तथा इलाके में घटित हो रही इस तरह की आपराधिक घटनाओं पर पूर्ण विराम लगाने कि बात रखी गई। इस पर थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि हमलोग जांच कर जल्द से जल्द अनुसंधान करने की कोशिश कर रहे हैं। बहुत जल्द ही अपराधी हमारी गिरफ्त में होंगे। मौके पर व्यवसायी मो. शब्बीर साहब, प्रेम प्रसाद गुप्ता, मो. मुजम्मिल हुसैन, बालूमाथ मुखिया नरेश लोहरा, मो. शमीम, मो. मीनू, अर्जुन साव, श्यामसुंदर यादव, प्रदीप गंझू, लालदेव गंझु, मो. शकील जैदी, मो. अरशद आजमी, संजय ओझा, कृष्णा यादव, अरविंद यादव, अन्य ग्रमीण एवं बालूमाथ के सभी वर्ग के व्यवसायी तथा जिले भर से सभी पत्रकार गण उपस्थित रहे।

Spread the love