सर्व सनातन समाज ने लोगों से धरने में भाग लेने की अपील की
Eksandesh Desk
झुमरी तिलैया: बांग्लादेश में हिंदुओं, सिखों और बौद्ध धर्मावलंबियों पर हो रहे हमलों और मंदिरों को तोड़ने की घटनाओं के विरोध में सर्व सनातन समाज, झारखंड की ओर से 5 दिसंबर, गुरुवार को कोडरमा समाहरणालय परिसर में धरना और आक्रोश मार्च आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर सदस्यों ने डिजिटल माध्यम से प्रचार तेज कर दिया है.सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पोस्टर और संदेश साझा कर लोगों से बड़ी संख्या में कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की जा रही है। प्रचार अभियान के तहत व्हाट्सएप और फेसबुक ग्रुप्स के माध्यम से लोगों को बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.आयोजकों ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस धरना प्रदर्शन में शामिल होकर मानवता और धार्मिक सहिष्णुता के समर्थन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं।