आज से जुलाई महीने की शुरुआत हो चुकी है. इसी महीने सरकार कई चीजों में बदलाव करती है, ऐसे में हो सकता है कि आपको इस महीने बैंक में ज्यादा काम हो. तो हमने सोचा कि बैंक की छुट्टियां आपके काम में बाधा ना बने इसलिए हम आपको महीने के पहले दिन ही बता दें रहें कि इस महीने कितने दिनों तक और कब-कब बैंकों में छुट्टियां हैं. दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया(RBI) ने जुलाई 2023 के लिए छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. जारी लिस्ट के अनुसार इस कई राज्यों में इस महीने 15 दिनों तक छुट्टियां रहेगी. ऐसे में हम आपको राज्य दर राज्य बताते हैं. कब, कहां और क्यों छुट्टी रहेगी. ताकि आपके काम में बैंक की छुट्टियां बाधा ना बने. वहीं, आपका घर से बैंक जाना और फिर बिना कोई काम हुए ही वापस लौट जाने की नौबत ना आए.
जुलाई महीने में बैंकों की शनिवार और रविवार वाली छुट्टी
- 2 जुलाई 2023 : महीने के दूसरे दिन रविवार की वजह से देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
- 8 जुलाई 2023 : महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
- 9 जुलाई 2023 : रविवार की वजह से देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
- 16 जुलाई 2023 : रविवार की वजह से देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
- 22 जुलाई 2023 : महीने का चौथा शनिवार होने की वजह से देशभऱ में बैंक बंद रहेंगे.
- 23 जुलाई 2023 : रविवार होने की वजह से बैंक देशभर में बंद रहेंगे
- 30 जुलाई 2023 : रविवार की वजह से बैंक देशभर में बंद रहेंगे.
इन सात दिनों के अलावा भी बैंक अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन बंद रहेंगे. ये बंद अलग-अलग राज्यों में कुछ खास त्योहारों पर रहेंगे.
05 जुलाई 2023 : गुरु हरगोबिंद जी की जयंती की वजह से जम्मू और श्रीनगर जोन के बैंक बंद रहेंगे.
06 जुलाई 2023 : MHIP Day के चलते मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे.
11 जुलाई 2023 : इस दिन केर पूजा के चलते त्रिपुरा जोन के सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी.
13 जुलाई 2023 : भानू जयंती के अवसर पर सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे.
17 जुलाई 2023 : इस दिन मेघालय के बैंकों में U-Tirot Sing Day के कारण छुट्टी रहेगी.
21 जुलाई 2023 : इस दिन Drukpa Tshe-zi के कारण सिक्किम जोन के बैंक बंद रहेंगे.
28 जुलाई 2023 : इस दिन जम्मू-कश्मीर में आशूरा की वजह से बैंक बंद रहेंगे.
29 जुलाई 2023 : मुहर्रम की वजह से कई राज्यों छुट्टी रहेगी. इन राज्यों में रहेगी छुट्टी उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली, बिहार, झारखंड, बंगाल, हिमाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मिजोरम, महाराष्ट्र, कर्नाटक, एमपी, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और राजस्थान.