Eksandesh Desk
चुरचू /चरही: प्रखंड बहेरा पंचायत मुखिया देवकी महतो ने बहेरा पंचायत के कजरी गांव निवासी बाहामुनी देवी , पति बबलू सोरेन और बहेरा गांव निवासी अशोक पटेल,पिता सूखीलाल महतो,बालको देवी,पती छोटू महतो, बसंती देवी,पती घुमीलाल मांझी, सविता देवी,पति विजय मांझी, शुक्रमुनी देवी,पति खढे मांझी, और चूंनकु मांझी, का बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुए घर का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीड़ित लाभुकों को जल्द ही प्रखंड विकास पदाधिकारी से बात कर आवास या मुआवजा मुहैया कराने का काम करेंगे।
