Eksandeshlive Desk
लातेहार: शनिवार शाम से हुई मूसलाधार बारिश ने जमकर जिले में जमकर तबाही मचा दी है। भारी बारिश के कारण से कई ग्रामीणों का संपर्क जिला मुख्यालय से पूरी तरह टूट गया है लगातार हो रहे बारिश के कारण से बरवाडीह के कुटमू में बड़का पुल टूट गया।
जोरदार बारिश के कारण पुल पर बहना लगा पानी
शनिवार शाम से अचानक मौसम का मिजाज बदला गया और जिले में जोरदार बारिश होने लगा था बारिश इतना तेज हो रहा था कि एक घंटे के भीतर ही नदियों का पानी उफान पर पहुंच चुका था कई नदियों का पानी तो पुल के ऊपर से बहने लगा था। इधर मनिका प्रखंड के बरवैया से सधवाडीह भदई बथान- बजरमारी मनिका रोड में भी नदी का पानी पुलिया के ऊपर से बहने लगा था।
नदी में डूबते हुए युवक को बचाया
बारिश के दौरान में ही एक युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर पुलिया को पार कर रहा था तभी उसका संतुलन बिगड़ा गया और उसका बाइक नदी के तेज बहाव में बह गया। हालांकि मोटरसाइकिल सवार युवक को सुकरी नदी में डूबने से बचा लिया गया था जब अगले दिन बारिश का पानी कम हुआ तो स्थानीय ग्रामीणों की मदद से नदी में फंसे हुये बाइक को कड़ी मशक्कत करने के बाद में बाहर निकाल लिया गया।
कुटमू में बड़का पुल क्षतिग्रस्त आवागमन हुआ प्रभावित
तेज बारिश के कारण बरवाडीह के सरायडीह पोखरी मार्ग में कुटमू स्थित बड़का पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसके कारण से दर्जनों गांव का आवागमन बाधित हो गया है स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि एक घंटे के अंतराल में इतनी जोरदार बारिश हुआ है कि लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। नदी में पानी का प्रवाह इतना तेज हो गया है कि देखते-देखते पुल का एक भाग टूट गया ग्रामीणों ने बताया कि एक दर्जन से अधिक गांव इससे प्रभावित हो गये है क्योंकि इस पुल के माध्यम से ही प्रखंड मुख्यालय तक जाने का एकमात्र रास्ता था।
भारी बारिश के कारण एक दर्जन से अधिक गांव टापू में तब्दील
जोरदार बारिश के बाद लातेहार के सुकरी नदी में भी बाढ़ आ गया है नदी में बाढ़ आने के कारण जारम , माराबार , पवही , सोहदाग और हेसलबार समेत एक दर्जन से अधिक गांव पूरी तरह टापू में बदल गये है। इन गांवों तक जाने के लिये रास्ते में दो नदियों को पार करना पड़ता है लेकिन नदियों में पुल नहीं रहने के कारण लोगों को नदी के पानी से होकर गुजरना पड़ता है। नदी में बाढ़ आ जाने से ग्रामीण पूरी तरह गांव में फंस गये है हालांकि सोहदाग गांव को सड़क से जोड़ने के लिए पुल का निर्माण किया जा रहा है।
अगले दिन ग्रामीणों ने निकाली नदी से बाइक
मूसलाधार बारिश के कारण वर्षा का पानी नदियों पर बने पुल के ऊपर से बहने के कारण लोग परेशान रहे। वहीं मनिका में पुल के ऊपर से बह रहे पानी को पार करने के दौरान में एक बाइक पानी के तेज बहाव में बह गया है जिसके बाद ग्रामीणों ने मिलकर अगला दिन नदी में फंसी मोटरसाइकिल को ढूंढने में सफलता पाई है।
