बचरा डीएवी पब्लिक स्कूल में मनाया गया बाल दिवस

360° Education Ek Sandesh Live

पिपरवार : पिपरवार क्षेत्र के बचरा डीएवी पब्लिक स्कूल में बाल दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य राजीव रंजन झा ने पं. जवाहर लाल नेहरू के प्रतिमा पर माल्यार्पण करने एवं दीप प्रज्जवलित करने के साथ। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त ने कहा कि भारत में बाल दिवस 14 नवंबर को मनाया जाता है। यह दिन हमारे प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को समर्पित है क्योंकि 14 नवंबर को उनका जन्मदिन है। नेहरू जी बच्चों से विशेष स्नेह रखते थे तथा उनको देश का भविष्य मानते थे इसलिए उनके जन्मदिन को देश में बाल दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। तथा प्राचार्य के द्वारा सभी नन्हे मुन्ने बच्चों के बीच मिठाई वितरित किया । इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षिकाए उपस्थिति रहे। विद्यालय में फाइनल मैच कराया गया, जिसमें विवेकानंद और हंसराज हाउस के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विवेकानंद हाउस ने 10 ओवर में 69 बनाई, जिसके जवाब में दूसरी पारी का आगाज करने आई हंसराज हाउस की टीम ने 7 ओवर में ही 69 के स्कोर को पार करते हुए आसानी से मैच जीत लिया।। इस दौरान विद्यालय के सभी बच्चों ने अपने अपने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।