Eksandeshlive Desk
पिपरवार : पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के बचरा दक्षिणी पंचायत के अंतर्गत आने वाले बचरा हाई स्कूल में मुखिया रीना देवी की अध्यक्षता मे सीटी बाजाओ अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान के दौरान मुखिया एवं अन्य लोगों ने एक साथ सीटी बजाकर इस अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए मुखिया ने कहा कि सिटी बजाओ अभियान झारखण्ड के सरकारी सभी विघालयों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए लागु किया गया है, जिसका फायदा उठाते हुए सभी अभिभावकों को अपने अपने बच्चे को प्रतिदिन स्कूल भेजना चाहिए। इस अभियान के दौरान बचरा उतरी पंचायत की प्रतिनिधि के रुप में पिंकी सिंह, स्कूल के प्रधानाध्यपक महेन्द्र पासवान, शिक्षक बिन्देशवर रजक, प्रेम साव, मुन्देव आर्थ, गुलखसा परवीन, रेखा कुमारी, रजी अहमद, मो इरशाद, चन्दन कुमार, अभिषेक कुमार, दीपक शाहा, मनीष कुमार, एवं स्कूल के सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे।