Eksandeshlive Desk
गिद्धौर:प्रखंड मुख्यालय ब्लॉक मोड में संचालित मंजिल कोचिंग में बृहस्पतिवार को झामुमो के कार्यकर्ताओं ने शिबू सोरेन का जन्मदिन मनाया।जहां लोगों ने केक काटकर एक दूसरे के साथ जन्मदिन की खुशियां मनाएं।मौके पर उपस्थित संतन सोनी मनोज वर्मा प्रकाश दांगी रामदेव यादव महावीर दांगी विकास विश्वकर्मा परसादी राणा देवनारायण दांगी वह अन्य उपस्थित थे।