बढ़ती गर्मी में सावधानी व बचाव जरूरी : उपायुक्त

Education States

Eksandeshlive Desk
लातेहार : आपदा प्रबंधन विभाग ने झारखंड के अलग-अलग जिलों में हीट वेव को लेकर विशेष एडवाइजरी जारी किया है। लातेहार जिले के साथ-साथ झारखंड के अन्य जिलों में हीट वेव की संभावना व्यक्त की गई है। जिले में लगातार बढ़ने तापमान को देखते हुये उपायुक्त गरिमा सिंह के द्वारा जिलेवासियों से गर्मी व लू से बचाव के लिये जरूरी एहतियात बरतने की अपील की गई है।
वर्तमान में बढ़ती गर्मी को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा पेय पदार्थो का उपयोग गर्मी के मौसम में करते रहें ताकि, शरीर में पानी के कमी से होने वाली बिमारियों से बचाया जा सके। गर्मी के कारण डिहाइड्रेशन , चक्कर आना , चिड़चिड़ापन , हीट स्ट्रोक जैसी समस्यायें हो सकती है। इससे बचाव को लेकर विशेष एहतियात बरतने की जरूरत है खास कर के छोटे बच्चों , गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गो पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। तापमान में बढ़ोतरी के कारण अत्यधिक गर्मी हो रहा है ऐसे में बिना जरूरी काम के घरों से न निकलें। गर्म हवाएं व लू से शारीरिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है ऐसे में आम नागरिक अपने दैनिक कार्यक्रमों की सूची बनाने से पूर्व रेडियो , टीवी या अखबार के माध्यम से अपने स्थानीय मौसम की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें , ताकि घर से बाहर निकलते समय गर्म हवाओं व लू के प्रकोप से बचा जा सके।
आरामदायक कपड़े पहनें और गर्मी में बाहर निकलें तो बेहतर है कि आप हल्के रंग के ढीले-ढाले और कॉटन के कपड़े पहनें। धूप से बचने के लिए गमछा , टोपी , छाता , धूप का चश्मा इस्तेमाल करें। सफर में अपने साथ पानी रखें गीले कपड़े को अपने चेहरे सिर व गर्दन पर रखें। अगर तबीयत ठीक न लगे और चक्कर आये तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। लिक्विड डाइट का ज्यादा सेवन करें और जितना ज्यादा हो सके उतना लिक्विड डायट का प्रयोग करें। जैसे की लस्सी , नमक चीनी का घोल , नींबू पानी , छाछ , आम का पना , गन्ने का रस , शिकंजी , नारियल पानी इत्यादि, मौसमी फलों का जैसे खरबूज, तरबूज , आम , ककड़ी , खीरा का सेवन जरूर करें। ध्यान दें कि शरीर में पानी की कमी न होने पाये साथ ही पालतू जानवरों को छांव में रखें और उन्हें खूब पानी पीने को दें। अपने घर को ठंडा रखें , पर्दा , शटर आदि का इस्तेमाल करें रात में खिड़कियां खुली रखें।
धूप में खड़े वाहनों में बच्चों एवं पालतू जानवरों को न छोड़े खाना बनाते समय कमरे की खिड़की एवं दरवाजे बंद न रखें। शराब , चाय , कॉफी पीने से बचे , जो शरीर को डी-हाईड्रेट करते है उच्च प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ का सेवन करने से बचे। बासी भोजन न करें लंबे समय तक बाहर धूप में रहने से बचें। साथ ही गर्मी के प्रकोप से बचने के लिये धूप से सीधे संपर्क में आने से परहेज करें।