बडकागांव में ड्रग्स के धंधे पर पुलिस की कारवाई नाकाफी, पकडे गए दो ड्रग्स तस्कर

360° Ek Sandesh Live

बड़कागांव में ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री एवं इसके सेवन के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। युवा धीरे-धीरे इस नशीली पदार्थ के गिरफ्त में आ रहें हैं। इस संबंध में बड़कागांव पुलिस द्वारा बुधवार रात को डोकाटांड से दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इन लोगों पर बड़कागांव थाना कांड संख्या 41/25 दर्ज करते हुए धारा 21ए/27ए/29 एनडीपीएस एक्ट के प्राथमिकी अभियुक्त के विरुद्ध ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करने के आरोप में मामला दर्ज कर उरीमारी निवासी पंकज कुमार (27), पिता अमेरिका विश्वकर्मा और सियाल – भुरकुंडा जिला रामगढ़ निवासी मिथलेश कुमार पांडेय (37) पिता सूर्यनंदन वैध को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। उक्त दोनों के पास से 1.20 ग्राम ब्राउन शुगर जैसा पदार्थ ,एक लूना मोटरसाइकिल और 4 पिस बीड़ी बरामद किया गया है। बता दें कि बड़कागांव में पीपल नदी, ठाकुर मोहल्ला छड़नवा, एनटीपीसी के आरएंडआर क्लोनी डेंगा, सिरमा नदी, बादम खेल मैदान, मिर्जापुर पुल के पास के अलावा बड़कागांव के दर्जनों जगह पर बाहर के ड्रग्स तस्करों के द्वारा स्थानीय विक्रेताओं के माध्यम से नसेडियों को पूर्ति की जाती है। आपको बता दें कि पिछले दो-तीन वर्षों में ड्रग्स और नशे का कारोबार बड़कागांव में तेजी से फैला है, प्रशासन की ओंर से इस पर बराबर कार्रवाई भी होती है, कई ड्रग्स तस्करों को पकड़ कर जेल भी भेजा जा चुका है , परंतु बडकागांव में नसे का कारोबार घटने का नाम नहीं ले रहा है , पुलिस की कार्रवाई भी ड्रग्स तस्करों और नसेड़ीयों पर नाकाफी साबित हो रही है ’ इस धंधे में अधिकतर युवा वर्ग के लोग बर्बाद हो रहे हैं , पुलिस प्रशासन को ड्रग्स के कारोबार पर और भी कड़ा एक्शन लेने की आवश्यकता है