कांग्रेस पार्टी जनता के सहयोग और प्यार से चुनाव लड़ेंगे : राजेश ठाकुर

360° Ek Sandesh Live Politics


sunil Verma
रांची: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने रविवार को कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाता को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के सभी अकाउंट को फ्रीज कर दिया गया और कांग्रेस के पास अब प्रचार प्रसार तक के पैसे नहीं है । उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों को असहाय बनाने का प्रयास किया गया है । कांग्रेस पार्टी जनता के सहयोग और प्यार से चुनाव लड़ेंगे ।
18 वीं लोकसभा के आम चुनाव की घोषणा तो हो चुकी है। देश का हर एक नागरिक इसमें भाग लेने के लिए उत्सकु है। भारत पूरी दुनिया में अपने लोकतंत्र मूल्यों और आदर्शों के लिए जाना जाता है। किसी भी लोकतंत्र के लिए निष्पक्ष चुनाव अनिवार्य होता है। श्री ठाकुर ने कहा कि मालूम ही होगा ये रीसेंटली किन-किन देशों में ऐसा हुआ है, तो ये सत्ताधारी दल द्वारा एक खतरनाथ खेल खेला गया है। इसके दूरगामी प्रभाव होंगे। पर यह स्पष्ट है कि इस तरीके से किसी राजनीतिक दल को असहाय बनाकर चुनाव लड़ने में बाधा उत्पन्न कर आए और फ्री एंड फेयर इलेक्शन कभी नहीं कहा जा सकता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को फाइनेंशली पंगु बना दिया गया और लोकतंत्र के उपर किस प्रकार का खतरा मंडरा रहा है। किस प्रकार से कांग्रेस पार्टी के बैंक खातों के उपर हमला हुआ और ये कोशिश की जा रही है कि फाइनेंशियली कांग्रेस पार्टी को पंगू बना दिया जाए। ये केवल कांग्रेस पार्टी के खातों पर नरेन्द्र मोदी सरकार का हमला नहीं है, बल्कि भारत के लोकतंत्र पर हमला है। अगर प्रमुख विपक्षी पार्टी वित्तीय तौर पर पूरी तरके से पंगू हो जाए, कोई कार्य नहीं कर सके, पब्लिसिटी के उपर पैसा नहीं खर्च कर सके, कैंपेन के उपर पैसा नहीं खर्च कर सके, अपने कैंडिडेट को पैसे नहीं दे सके, तो फिर चुनाव किस बात का है और चुनाव की घोषणा हो चुकी है, पिछले एक महीने से हमारे अपने बैंक अकाउंट्स में पड़े हुए 285 करोड़ रुपए का हम इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। चुनावी प्रचार प्रसार तक के पैसे कांग्रेस के पास नहीं है । राजेश ठाकुर ने कहा कि हम लोगों को पब्लिसिटी के लिए इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के अंदर स्लॉट बुक करने है। हमें सोशल मीडिया के अंदर इस्तेमाल करना है. हमें पोस्टर छपवाने हैं, हमें पैम्पलेट छपवाने है. अगर हम लोग वो काम भी नहीं कर सकते, तो किस प्रकार से लोकतंत्र जिंदा रहेगा और कैसा लोकतंत्र है।
राजेश ठाकुर ने कहा कि समय 2017-18 के एक केस को लेकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 2017-18 के बेसिस के उपर सात साल बाद में जाकर हमारे बैंक के खाते अब जाकर फ्रीज किए हैं, उसकी जानकारी दी। मैंने कहा कि ये सात साल पुराने कैसे फ्रीज किए जा सकते हैं और टाइमिंग इसका कैसा है। लोकतंत्र को बचाने के लिए मीडिया को भी अपनी भूमिका निभानी होगा । श्री ठाकुर ने कहा कि एक महीने से भी ज्यादा हम अपने पैसे जो हमारे वर्कर ने इकट्ठे किए हैं, वो हम इसका उसका इस्तेमाल नहीं कर पारहे हैं, ये कहां की डेमोक्रेसी है, ये कहा का लोकतंत्र रह गया है। तो इसलिए हम आपसे कहना चाहते हैं कि केवल हमलोग तो अपनी लड़ाई लड़ेंगे, लेकिन ये आप लोगों की भी लड़ाई है, मीडिया की भी लड़ाई है, देश की जनता की लड़ाई है। अगर आप इसके अंदर हमें समर्थन नहीं करेंगे, तो लोकतंत्र जिंदा नहीं रहेगा ना आप रहेंगे और न हम रहेंगे।