News by mustaffa
मेसरा : बीआईटी मेसरा इलाके में रविंवार को जय भवानी जय जगतजननी की गूंज के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा को विसर्जन किया गया। इस दौरान श्रद्धाुओं की भीड़ के साथ उनका उत्साह भी देखते बन रही थी। विसर्जन के दौरान वाहनों पर सुसज्जित तरीके से मां दुर्गा,लक्ष्मी,सरस्वती,गणेश,कार्तिक की प्रतिमा को ले जाया गया। पूरा बीआईटी मेसरा का ईलाका भक्ती के माहौल में रंगा हुआ था। बताते चलें कि बीआईटी मोड़ दुर्गा पूजा समिति,नेवरी विकास दुर्गा पूजा समिति व गेतलातू सहित अन्य कई जगहों में भी विगत 9 दिनों से लगातार माता के जयकारे लगते रहे। साथ ही बड़ी श्रद्धा व उल्लास के साथ डीजे की धून पर बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष व बच्चे थिरकते नजर आए। होम्बई तालाब व क्षेत्र के अन्य जलाशयों में माता को विसर्जन के लिए प्रशासन द्वारा व्यवस्था की गई थी। ऐसे में मां दुर्गा के प्रतिमा को विसर्जन किया गया।नवरात्रि में मां दुर्गा की स्थापना कर पूजा-अर्चना करने वाली कई समितियां और उनके सदस्य सुबह से ही मां दुर्गा को विदाई देने की तैयारी में जुट गए थे,और यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा। वहीं प्रतिमा को विसर्जित करने से पूर्व समितियों द्वारा विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिया। विसर्जन देखने के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे हुए थे। इस दौरान लोगों की भीड़ को देखते हुए विसर्जन घाट पर पुलिस बल भी तैनात किया गया था। जुलुश में बीआईटी मेसरा थाना पुलिस साथ-साथ चल रही थी,ताकि कोई अप्रीय घटना न हो सके।