बीआईटी मेसरा के छात्र ने मूड इंडिगो 2025 में रचा इतिहास, ‘हिस्टीरिया: वॉर ऑफ डीजे’ में जीता प्रथम पुरस्कार

Education

Eksandeshlive Desk

रांची : बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी), मेसरा को यह घोषणा करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि संस्थान के छात्र हृतम गोल्डार ने एशिया के सबसे बड़े अंतर-महाविद्यालयीन सांस्कृतिक महोत्सव मूड इंडिगो 2025 में आयोजित प्रतिष्ठित प्रतियोगिता ‘हिस्टीरिया: वॉर ऑफ डीजे’ में प्रथम पुरस्कार हासिल किया है। यह महोत्सव भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), बॉम्बे द्वारा आयोजित किया गया था। मूड इंडिगो देशभर की श्रेष्ठ युवा प्रतिभाओं को एक साझा मंच प्रदान करने के लिए प्रसिद्ध है, जहाँ रचनात्मकता, कौशल और जुनून का अद्भुत संगम देखने को मिलता है। देश के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों से आए प्रतिभाशाली छात्र डीजे कलाकारों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा के दौरान हृतम गोल्डार का प्रदर्शन अपनी उत्कृष्ट लय, तकनीकी कौशल और दर्शकों को पूरी तरह से जोड़ने की क्षमता के लिए विशेष रूप से सराहा गया।

यह उपलब्धि न केवल संस्थान के लिए बल्कि संस्थान के सशक्त और सक्रिय संगीत क्लब ‘ध्वनि’ के लिए भी अत्यंत गर्व का विषय है, जिसके हृतम गोल्डार एक सक्रिय सदस्य हैं। उनकी यह सफलता क्लब की उस निरंतर मेहनत और समर्पण को दर्शाती है, जिसके माध्यम से विभिन्न संगीत विधाओं और मंचीय कलाओं में प्रतिभाओं को निरंतर प्रोत्साहन मिलता रहा है।संस्थान का यह दृढ़ विश्वास है कि यह उपलब्धि उभरते कलाकारों और रचनात्मक प्रतिभाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत सिद्ध होगी तथा उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए उत्साहित करेगी। यह सफलता संस्थान की उस प्रतिबद्धता को भी सुदृढ़ करती है, जिसके अंतर्गत शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ-साथ सांस्कृतिक एवं रचनात्मक गतिविधियों को समान रूप से महत्व दिया जाता है। संस्थान हृतम गोल्डार को इस उल्लेखनीय और गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई देता है तथा उनके उज्ज्वल भविष्य एवं आगामी सभी प्रयासों के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित करता है।

Spread the love