sunil
Ranchi : बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि अधिष्ठाता (डीन) डॉ डीके शाही का पुतला दहन 8 जनवरी को बीएयू मुख्य द्वार में दोपहर 1 बजे किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए रांची जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव महेश कुमार मनीष ने बताया कि डॉ शाही जब से कृषि अधिष्ठाता बने हैं। तब से इनकी अफसर शाही और तानाशाही चरम पर है इनके द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है। वही 3 जनवरी को बीएयू मुख्य द्वार समीप कई वर्षों से लगातार जीवन यापन हेतु दुकान लगाने वाले एक दुकानदार की मृत्यु इन्हीं के कारण हो गई। क्योंकि डॉ शाही द्वारा दुकानदार को झूठा आरोप लगाकर नोटिस दे दिया गया और शीघ्र दुकान हटा लेने को कहा गया था। दुकान हटा लेने की दबाव में आकर दुकानदार लगातार बीमार रहने लगा और इसकी मृत्यु हुई है। डॉ शाही का खौफ इतना ज्यादा है कि दुकानदार के घर वाले और कर्मचारी इसके खिलाफ बोलने से भी डरते हैं। ऐसे अफसर को विश्वविद्यालय से हटाने और तत्काल इसे डीन पद से हटाने की मांग को लेकर पुतला दहन किया जाएगा। इस संबंध में कृषि सचिव और कृषि मंत्री को भी आवेदन दी जाएगी।