सरहूल के अवसर पर 20 से अधिक निकाली जाती है झांकिया
नामकुम: सरहुल पूजा को लेकर सरहूल पूजा समिति नामकुम प्रखण्ड के संरक्षक किरण संगा व अध्यक्ष बिरसा पाहन की अध्यक्ष्ता में नामकुम सरहुल टांड में किया आयोजित किया गया। इस मौके पर सरहूल पूजा अगामी 11 अप्रैल को धुमाधाम से मनाने का निर्णय लिया गया, वर्षो से नामकुम सरहुल टांड में समिति के द्वारा भव्य आयोजन किया जाता है, जिसमें 20 अधिक झांकिया निकाली जाती है, इसके साथ ही समिति विस्तार को लेकर 23 मार्च को आयोजित किया गया है। इस मौके पर बिरसा पाहन व किरण संगा ने कहा सरहुल पर्व के अवसर पर नामकुम प्रखण्ड के सभी 23 प्रखण्डों सरहुलकी झांकियां निकाली जाती है, इसमें दौरान बेहतर प्रर्दशन करने वाले झांकिया को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है। इस मौके पर समिति के उपाध्यक्ष सोनल कच्छप, भाजपा नेत्री आरती कुजूर, अरूण पाहन, वीकू सिंह, बादल संगा, बलराम कोरियार, गोल्डी सिन्हा, गुडका पहान सहित अन्य समिति के सदस्य उपस्थित है ।