18 मार्च को जेपी आंदोलनकारी मनायेंगे आंदोलन का 50 वीं वर्षगांठ

360° Ek Sandesh Live In Depth


सेनानियों के परिकल्पना और देश के वर्तमान स्वरूप पर होगी चर्चा
अशोक वर्मा
मोतिहारी: जयप्रकाश छात्र आंदोलन के 50वीं वर्षगांठ पर पूर्वी चंपारण के जेपी सेनानी जो प्रत्यक्ष या प्रत्यक्ष ,भूमिगत या बाहर रहकर आंदोलन को गति दिए और एक बेहतर समाज- बिहार और देश बनाने का स्वप्न लेकर लंबी लड़ाई लड़ी, जेल की यात्राएं सही सभी उक्त अवसर पर नगर के भूमिहार ब्राह्मण छात्रावास में इकट्ठे होंगे और मंथन करेंगे कि जिस प्रकार के समाज की कल्पना हम लोगों ने की थी क्या वैसा बना? 50 वर्षों के बाद जेपी सेनानी जो उस समय युवा थे जजबा था देश के लिए मर मिटने को तैयार थे आज बुढ़ापे में विभिन्न बीमारियों से ग्रसित रहते हुए अपने उस दिन को याद करेंगेकि हमने क्या सोचा था और क्या हुआ । 50वीं वर्षगांठ पर सभी सेनानियों को एक मंच पर लाने को प्रयासरत संयोजक राय सुंदरदेव शर्मा की सोच है कि अपने भूले बिसरे आंदोलन के साथियों को एक मंच पर ईकठ्ठा करे । उनका प्रयास है कि ऐतिहासिक छात्र आन्दोलन का पचास वर्ष पूरा हो रहा है जिसके उपलक्ष्य में सभी जे पी सेनानियो मे एकजुटता दिखनी चाहिए। 18 मार्च को 11 बजे से भूमिहार ब्राह्मण छात्रावास के राय हरिशंकर शर्मा सभागार में एक मिलन समारोह जे पी सेनानीयो एवं जयप्रकाश नारायण को मानने वालो का आयोजित है । संयोजक श्री शर्मा ने सभी जे पी सेनानीयो से अनुरोध किया है कि उपस्थित होकर कर अपने एकजुटता का प्रदर्शन करे।