sunil Verma
रांची: जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बयान जारी कर कहा बीजेपी के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी के बयान पर कड़ी आपति जताते हुए कहा कि गत शनिवार को जमशेदपुर दौरे के क्रम में यहा बातचीत के दौरान धनबाद लोकसभा सीट से टूल्लू महतो को पार्टी उम्मीदवार बनाये जाने को लेकर बाजपेयी की जुबान फिसलने लगी थी । बीजेपी के नजर में रिश्तेदारो की क्या सोच है यह छिप्पी नही । सरायकेला में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने जो कहा वह महिलाओं को आपमानित करने से कम नही । श्री बाजपेयी की क्या सोच है ये ाारखंड में क्या सोच लेकर आये । यही सोच प्रधानमंत्री का है । पिछल्ले दिनों भाषा का विरोध जाताया था। उतर प्रदेश से आकर इस तरह का भाषा का प्रयोग करेंगे। पुलिस इस पर तत्काल कार्रवायी करे ।उन्होंने कहा कि बीजेपी इंडी गठबंधन के न्याय पत्र से चिंतित हो गयी है । दस वर्षो में प्रधानमंत्री ने क्या किया । उन्होने बताया कि 21 अर्प्रेल को होने वाली महारैली से भाजपा घबरा गयी है । न्याय पत्र से पीएम मोदी की घबराहट दिख रही है । श्याद मालूम नही कि बीजेपी वाले बाबूलाल मंराडी का क्या हाल करेंगे ।