डीएसपीएमयू के परीक्षा विभाग में की तालाबंदी, प्रशासनिक भवन का किया घेराव : आजसू युवा

360° Education Ek Sandesh Live

sunil Verma
रांची: युवा आजसू के सदस्यों ने रांची जिला सह प्रभारी अभिषेक झा के नेतृत्व में सैकड़ो छात्र छात्राओं के साथ डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के परीक्षा भवन में तालेबंदी कर प्रशासनिक भवन का घेराव किया। लगभग 03 घंटे चले इस तालाबंदी एवं घेराव प्रदर्शन में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन किया एवं विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर युवा आजसू के रांची जिला सह प्रभारी अभिषेक झा ने कहा कि विश्वविद्यालय के 22-25 सत्र के बहुत सारे छात्र छात्राओं का ईयर बैक लगा है, संवेदनशील होकर विश्वविद्यालय इसके लिए स्पेशल परीक्षा करवाए। दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय द्वारा लगभग 1000 छात्र छात्राओं से पैसे लिए गए और उन्हें दीक्षांत समारोह में शामिल होने की अनुमति भी नहीं दी गई। इन सभी छात्र-छात्राओं के पैसे से विद्यालय प्रशासन ने क्या किया। उधर विश्वविद्यालय के नए भवन के अधिकांश भाग टूट कर गिर रहे हैं एवं बिल्डिंग में कई जगह दरार पर चुकी है जिससे आए दिन छात्र-छात्राओं को जान माल का खतरा बना रहता है। मैनेजमेंट विभाग के डायरेक्टर डॉ एस. के. बास्के पर विश्वविद्यालय ने अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की जबकि इनके खिलाफ विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कई बार शिकायत किया है।
लगभग 03 घंटे चले विरोध प्रदर्शन के बाद विश्वविद्यालय के कुलपति छात्र-छात्राओं से वार्ता करने के लिए पहुंचे। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा के भवन निर्माण में हुई गड़बड़ी की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया जा रहा है, परीक्षा विभाग की कार्यशैली पर पर नजर बनाए रखने के लिए भी एक कमेटी का गठन किया जा रहा है और बाकी अन्य मांगों को भी तय समय सीमा के अंदर पूरा कर दिया जाएगा। विश्वविद्यालय में हुए घेराव में ज्योति, प्रिया, स्वीटी, रित्विक, मन्नु, कैलाश, मुकेश, असफाक, अमन, सुमित, हरिओम, किशोर, रिशु, सुधांशु, सौरव, अंकित, रोहन, विवेक, हर्ष, मनीष, रोशन आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।