बीके मूर्ति दीदी की सेवा के 50 वर्ष पूरे होने पर सैकड़ो भाई बहनों ने बधाई दी

Religious States

Eksandeshlive Desk

सिमडेगा : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र सिमडेगा की प्रमुख बीके मूर्ति दीदी की सेवा के 50 वर्ष पूरे होने पर सैकड़ो भाई बहनों ने स्टेट बैंक पथ स्थित सेवा केंद्र पहुंचकर उन्हें बधाई दी। इस अवसर योग शिविर का भी आयोजन हुआ। शिविर में श्रद्धालुओं को बीके मूर्ति दीदी ने परमपिता शिव बाबा का संदेश सुनाया तथा शिवरात्रि का भी अर्थ समझाया। उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण की जन्माष्टमी मनाई जाती है जबकि भगवान शिव की शिवरात्रि। आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु माताओं ने बीके मूर्ति बहन के द्वारा मानव सेवाकार्य में अपना जीवन समर्पित करते हुए 50 वर्ष पूरे करने पर उन्हें माला पहनाई। गुलदस्ता दिया और शुभकामनाएं दीं। भक्तों ने कहा कि बीके मूर्ति बहन के द्वारा सैकड़ो लोगों के तनावपूर्ण जीवन मे राजयोग का समावेश करके उनका जीवन बदलने का कार्य किया गया है। इस अवसर पर प्रसाद का वितरण भी हुआ।