बीरगंज में लता मंगेशकर के नाम कार्यक्रम का आयोजन

360° Ek Sandesh Live Entertainment

आशुतोष झा

काठमांडू : नेपाल के बीरगंज स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने नेपाल-भारत सह‌योग मंच के साथ मिलकर “एक शाम लता मंगेशकर के नाम” नामक एक संगीतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। नेपाली गायिका मेनुका पौडेल ने उक्त कार्यक्रम में पांच सौ से भी अधिक श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस सांगीतिक कार्यक्रम में नेपाल के मधेश प्रदेश विशेषकर बीरगंज के विभिन्न क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करनेवाले विशिष्ट श्रोताओं की उपस्थिति थी।उक्त कार्यक्रम में बीरगंज स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास के महावाणिज्यदूत देवी सहाय मीणा, वीरगंज महानगरपालिका के मेयर राजेशमान सिंह, महावाणिज्य दूतावास के वाणिज्य दूत शशिभूषण कुमार तथा नेपाल-भारत सहयोग मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार बैद की अति विशिष्ट उपस्थिति थी। महावाणिज्य दूतावास के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने भी इसमें हिस्सा लिया। पर्सा जिले के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।