वर्तमान गठबंधन नेपाल सरकार लंबे समय तक टिकी रहेगी: माधव कुमार

360° Ek Sandesh Live Politics

आशुतोष झा

काठमांडू: नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री तथा नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एस•) के अध्यक्ष माधव कुमार नेपाल ने कहा है कि वर्तमान गठबंधन नेपाल सरकार लंबे समय तक टिकी रहेगी और जनकल्याणकारी कार्यों को मूर्त रूप देकर अति लोकप्रिय बनेगी। काठमाडू में कोटेश्वर स्थित अपने निजी आवास पर एक विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एमाले), प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल प्रचंड की पार्टी माओवादी केन्द्र नेकपा (समाजवादी), राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी तथा जनता समाजवादी पार्टी के गठबंधन की सरकार अपने उत्तर और दक्षिण के पड़ोसी राष्ट्र चीन और भारत से समान रूप से समधुर संबंध स्थापित कर नायाब मिसाल कायम करेगी। पूर्व प्रधानमंत्री माधव कुमार नेपाल ने जोर देकर कहा कि पीएम प्रचंड के नेतृत्व में बनी नयी सरकार में उनकी पार्टी अपनी शर्तों के साथ भागीदार है। वर्तमान सरकार के गठन के लिए जरूरी बह‌मत जुटाने के लिए नेकपा (समाजवादी) के समर्थन के बगैर दूसरा कोई विकल्प ही नहीं था। एक प्रश्न के उत्तर में माधव कुमार नेपाल ने कहा कि उनके साए से परहेज रखने वाले नेकपा (एमाले) के अध्यक्ष तथा पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के सामने भी दूसरा कोई उपाय ही नहीं था। इस विशेष बातचीत के अभ्यन्तर रौतहट जिले के राजदेवी नगरपालिका के मेयर भिखारी प्रसाद यादव तथा नेकपा (एस०) के प्रमुख नेता तथा केंद्रीय सदस्य रेवंत झा की भी मौजूदगी थी।