बीरगंज महानगरपालिका के सद्‌भावना दूत बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद पहुँचे पीएम के संसदीय कार्यालय

360° Ek Sandesh Live In Depth Politics Religious

आशुतोष झा
काठमांडू: नेपाल के बीरगंज महानगरपालिका के सद्‌भावना दूत तथा नेपाल भारत सहयोग मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार बैद ने बुधवार को बाबा काशी विश्वनाथ धाम के प्रमुख मंदिरों के दर्शन किए तथा गंगा आरती में भाग लेने के बाद भारत के पीएम नरेंद्र मोदी के वाराणसी स्थित संसदीय कार्यालय पहुँचे । यहाँ बैद का स्वागत वाराणसी नगरपालिका के मेयर अशोक तिवारी ने किया। तिवारी ने अशोक कुमार बैद को बाबा, विश्वनाथ का प्रसाद व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। अशोक बैद ने भी मिथिला की पेंटिंग युक्त शाल भेंट की। नेपाल तथा भारत के सांस्कृतिक तथा सामाजिक संबंधों पर इस दौरान चर्चा हुई। त्रेता युग से चले आ रहे संबंधों को याद किया गया। वाराणसी नगरपालिका तथा बीरगंज महानगरपालिका के संबंधों को सुदृढ करने के लिए सहमति पत्र (एम ओ यू) पर भी व्यापक रूप से विमर्श किया गया। दोनो नगरपालिका के मध्य समन्वय (सेतु) की भूमिका विश्व हिन्दू परिषद, काशी प्रान्त के विशेष संपर्क प्रमुख सत्यप्रकाश सिंह ने निभायी। इस अवसर पर वाराणसी संसदीय कार्यालय के प्रभारी शिवशरण पाठक, शशि भूषण त्रिपाठी (विहिप काशी प्रांत), अजय सिंह आदि मौजूद रहे।

Spread the love