बीरगंज नवनिर्मित पीएनसी वार्ड से नेपाल व भारत सेवाग्र्रहियों को लाभ : राम सहाय प्रसाद यादव

360° Ek Sandesh Live Health


आशुतोष झा

काठमांडू: नेगाल के सीमावर्ती नगर बीरगंज में दूसरे सबसे बड़े अस्पताल नारायणी में नवनिर्मित पीएनसी वार्ड का शुभारंभ उपराष्ट्रपति राम सहाय प्रसाद यादव ने करते हुए कहा कि इसके निर्माण से नेपाल ही नहीं सीमावर्ती भारत के सेवाग्राहियों को भी लाभ मिलेगा। उन्होने कहा कि अब वह दिन ज्यादा दूर नहीं जब बीरगंज में अत्याधुनिक ट्रामा सेन्टर कर भी निर्माण हो जायेगा। इस क्रम में नेपाल सरकार के उद्योग वाणिज्य तथा आपूर्ति मंत्री रमेश रिजाल ने मधेश प्रदेश के एकमात्र टर्सरी अस्पताल का भी शीघ्रातिशीघ्र निर्माण होने की जानकारी दी। रिजाल ने कार्यक्रम में बताया कि इसके निमित्त संघ सरकार ने स्वास्थ्य मंत्रालय को शीघ्र प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्देश दिया है। केएनपी जापान प्रा.लि. ने करीब 45 लाख रूपए की लागत पर जापानी प्रविधि द्वारा निर्माण किए गए उक्त वार्ड का उपराष्ट्रपति यादव द्वारा उद्?घाटन हुआ और इसके संग ही यह संचालन में आ गया है। उपराष्ट्रपति यादव ने सरकारी अस्पताल की सुविधाओं के विस्तार में बीरगंज के निजी क्षेत्र की भागीदारी की भरपूर प्रशंसा की। नारायणी अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट चितरंजन साह ने यह जानकारी दी कि पोस्ट नेटल केयर वार्ड अब संचालन में भी आ गया है। चितरंजन सह ने अपने स्वागत मंतव्य में पीएनसी वार्ड के निर्माण में नेपाल के केएनपी प्रा.लि. के डायरेक्टर अशोक कुमार बैद की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा कहा कि निर्धारित अवधि के पूर्व ही उस वार्ड को नारायणी अस्पताल को सौंप देने से बैद की सेवा भावना की जितनी भी प्रशंसा की जाय वह न्यून है।इस उद्घाटन कार्यक्रम में पूर्व मंत्री तथा जनता समाजवादी पार्टी, नेपाल के प्रमुख सचेतक प्रदीप यादव, नेपाली काँग्रेस के केन्द्रीय सदस्य तथा सांसद अजय कुमार चौरसिया, बीरगंज महानगर पालिका के मेयर राजेशमान सिंह, सांसद प्रभु हजरा सहित सैकड़ो बीरगंज के गणमान्य व्यक्ति?यों की उपस्थिति थी। कार्यक्रम का सभापतित्व नारायणी अस्पताल विकास समिति के अध्यक्ष धीरज प्रसाद गुप्ता ने किया। इसके पूर्व बीरगंज में पिपरा चीनी मिल स्थित चीनी मिल परिसर में आयोजित श्री सीता राम नाम संकीर्तन महायज्ञ 108 कुंज एवं 9 दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ का शुभारंभ नेपाल के उपराष्ट्रपति ने किया। । इस अवसर पर उपराष्ट्रपति ने कहा कि समय-समय पर धार्मिक अनुष्ठान से सभ्य समाज व देश का निर्माण संभव है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महायज्ञ मूल व्यवस्थापन समिति के अध्यक्ष मुरलीधर रूंगटा ने की। कार्यक्रम में नेपाल सरकार के उद्योग वाणिज्य तथा आपूर्ति मंत्री रमेश रिजाल,संविधान सभा सदस्य अनिल रूंगटा ने भी विचार व्यक्त किए।वरिष्ठ कथावाचिका साध्वी लक्ष्मी माता सहित अन्य कथावाचकों द्वारा महायज्ञ में 9 दिन तक विविध कार्यक्रम आयोजित होने की जानकारी महायज्ञ समिति ने दी। नेपाल के प्रमुख उद्योगपति तथा नेपाल- भारत सहयोग मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार बैद ने सिमरा एयरपोर्ट कर उपराष्ट्रपति यादव की अगवानी की थी।