बीसीसीएल के बंद चानक से निकलने लगा आग और धुआं का गुब्बारा, दहशत में लोग

360°

Eksandeshlive Desk

धनबाद : धनबाद के बाघमारा स्थित बीसीसीएल एरिया-4 अंतर्गत लकड़का 8 नंबर बंद चानक से शनिवार को अचानक भयानक आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग की लपटें और काले जहरीले धुएं का गुब्बार ऐसे आसमान छूने लगा, मानो ज्वालामुखी फटा हो। यह क्षेत्र कतरी नदी के किनारे स्थित है और आसपास घनी आबादी है जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई दिनों से भूमिगत कोयला परतों में आग सुलग रही थी, लेकिन अब यह आग तेजी से फैल रही है।

लोगों का जीना मुहाल : लगातार निकलते जहरीले धुएं से पूरा इलाका धुआं और उसके दुर्गंध से भर गया है। इससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है। घरों के अंदर तक धुआं भर जाने से बच्चों और बुजुर्गों को सांस लेने तक में कठिनाई हो रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि बीसीसीएल प्रबंधन आग की गंभीरता को लेकर अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि आग पर जल्द नियंत्रण नहीं पाया गया तो नदी किनारे बसी बस्तियां खतरे में पड़ सकती हैं। उन्होंने बीसीसीएल के अधिकारियों और जिला प्रशासन से मौके पर निरीक्षण कर ठोस कार्रवाई की मांग की है, ताकि आग और धुएं के फैलाव को रोका जा सके और जनजीवन सामान्य हो सके।

Spread the love