बेमौसम बरसात ने जिले में मचाई तबाही, बज्रपात से चार लोगों की मौत

360° Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

हजारीबाग:  पदमा में दिल दहलाने वाली घटना घटी जहां गुरुवार को हुए बज्रपात में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतक में दो भाई हैं वही एक दूर का रिश्तेदार बताया जाता है। मृतक नंदलाल साहू एवं शिवपूजन साहू अपने फुफेरे भाई थे वहीं मृतक राजकुमार साहू बेहद नजदीकी रिश्तेदार थे। बताते चलें की भारी बारिश के कारण ब्रजपात की घटना से चार लोगों की मौत हजारीबाग जिले में हो गई है जिसमें एक की मौत चूरचू प्रखंड में हुई वही तीन लोगों की मौत पदमा प्रखंड के पदमा में हुई है। बताया जाता है कि परिवार ने चार पहिया गाड़ी की खरीदारी की थी तथा भद्रकाली मंदिर में जाकर पूजा अर्चना किया था और शुक्रवार को रजरप्पा स्थित छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजा करने के लिए जाना था और इसके लिए परिवार बली के लिए खस्सी की खरीदारी करने के लिए गए थे.

इसी दौरान तीनों लोग आकाशीय बिजली के चपेट में आ गए जिससे घटनास्थल पर उनकी मौत हो गई। चपेट में आए  तीनों को हजारीबाग के एक निजी अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया फिर शव हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना के बाद पूरे गांव में मातम सा माहौल है जहां सुबह सभी परिवार के सदस्य भद्रकाली पूजा अर्चना करने के लिए गए थे तथा शुक्रवार को रजरप्पा मंदिर पूजा करने के लिए जाना था.

इसी दौरान परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है जबकि हजारीबाग सांसद मीडिया प्रभारी रंजन चौधरी इस दौरान अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा की सांसद मनीष जायसवाल से भी बात हुई है उन्होंने कहा है कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा सबसे पहले मिले इसके लिए प्रशासन से बात करने की बात कही। मृतक में नंदलाल साव पुत्र अजय साव,शिव पुजन साव, पुत्र स्व पदार्थ साव फुफेयर भाई हैं.राजकुमार साव, पुत्र बखोरी साव है दूर के संबंधी बताए जाते हैं. सभी का उम्र लगभग 30 से 32 वर्ष के बीच का है.

Spread the love