कांग्रेस का लीडरशीप डेवलपमेंट मिशन का प्रशिक्षण कार्यक्रम 28 को

360° Ek Sandesh Live Politics States

Sunil Verma
पूर्व शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगी
रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में लीडरशीप डेवलपमेंट मिशन का प्रशिक्षण कार्यक्रम गीतांजलि बैंक्वेट हॉल चिरौंदी टैगोर हिल रोड़, मोरहाबादी रांची में आज 11 बजे किया जाएगा ।ज्ञात हो कि शुक्रवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी द्वारा अयोजित उदयपुर चिंतन शिविर में यह निर्णय लिया गया था कि एससी और एसटी आरक्षित संसदीय और विधानसभा क्षेत्रों में वचिंत वर्गों के बीच नेतृत्व को बढ़ावा देने के लिए लीडरशीप डेवलपमेंट मिशन (एल0डी0एम ) यानी नेतृत्व विकास ध्येय चलाने का संकल्प लिया गया था। जिसमें एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यकों की भूमिका सक्रिय होगी। इस कार्यक्रम में झारखण्ड प्रभारी अविनाश पांडे, के0 राजू, नेशनल को-आॅर्डिनेटर, अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष राजेश लिलोठिया एवं झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर उपस्थित रहेंगे। प्रदेश कांग्रेस के महासचिव राकेश सिन्हा ने बताया कि शुक्रवार को ही झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी द्वारा चलाये जा रहे आ अब लौट चले अभियान के तहत कई पुराने और नये लोगों का कांग्रेस में वापसी हो रहा है। इसी के तहत पूर्व शिक्षा मंत्री, गीताश्री उरांव, ईटकी रोड़ मेजर कोठी के पास आगमन बैंक्वेट हॉल में कांग्रेस का सदस्यता ग्रहण करेंगी।