Eksandeshlive Desk
बेरमो : गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के बेरमो विधान सभा में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। मतदान सुबह 7:00 बजे शाम 5:00 बजे तक चला मतदान संपन्न होने के पश्चात मतदान कर्मी नियम संगत और दिशा निर्देश रूप से ईवीएम सील करके स्ट्रांग रूम तक ले जाने की प्रक्रिया में लग गए। यदि मतदान में महिला और पुरुष मतदाताओं की औसत की बात की जाए तो लगभग महिला और पुरुष का मतदाताओं का मतदान का औसत लगभग बराबर देखा गया।
विभिन्न बूथों पर मतदाताओं का रुझान उत्साहजनक रहा। विशेषकर बुजुर्ग मतदाताओं में दोगुना उत्साह दिखा। पहली बार मतदान करने वाले युवक भी लाइन पर खड़े दिखे। एक बुजुर्ग मतदाता ने भी मतदान के बाद अपने बहू व पुत्र के साथ सेल्फी ली। यहां मतदाताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।
भयमुक्त व शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने को लेकर काफी संख्या में सीआरपीएफ, सैट,जैप, आइआरबी एवं जिला बल के जवानों को तैनात किया गया था़।
वोटरों हो गया़ वोटरों के फैसले इवीएम में कैद हो गये है़ं। 4 जून को तस्वीर साफ हो जायेगी़ अभी आठ दिन का इंतजार करना होगा़। इधर यूपीए-एनडीए और जेबीकेएसएस तीनाें को जीत का भरोसा है़।