जुआ खेल रहे छह जुआडियों को पुलिस ने पकड़ा, भेजा जेल

360° Crime Ek Sandesh Live States

जुआ खेल को प्रोत्साहन देने वाले मौके से फरार

Kamesh Thakur

रांची: रातू थाना की पुलिस ने जुआ खेलने वाले के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए छ: जुवाड़ियों को गिरफ्तार किया हैं। बिजुलिया में जतरा मेला के नाम पर जुआ खेल रहे थें। जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार लोगों में जगदेव महतो पिता जयधर महतो, आदिल अंसारी पिता हनीफ अंसारी, अमित तिर्की पिता शशि उरांव सभी ग्राम बिजुलिया, विक्रम तिग्गा पिता स्व. सुकरा मुंडा ग्राम अगडू एवं आफरोज अंसारी पिता रसीद अंसारी व दिलनाबाजे अंसारी पिता ईदरिश अंसारी दोनों फूटकलटोली शामिल हैं। सभी जुवाड़ियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा।
जबकी जुआ खेल को प्रोत्साहन एवं संरक्षण देने वाले छह आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस इनकी तलाश में लगी हुई है। पुलिस ने जुआ स्थल से नकद 10060 रू, दर्जनों ताश के पते समेत कई सामान बरामद की है ।