KAMESH THAKUR
रांची: उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने राज्य विशिष्ट स्थानीय आपदा के तहत सर्पदंश से मृत व्यक्ति के आश्रित को क्षतिपूर्ति मुआवजा अनुदान की स्वीकृति दी है। मिली जानकारी के अनुसार आवेदक जोगिन्दर राणा की पत्नी की मृत्यु सात मई, 2020 को सर्पदंश के कारण हो गई थी। मृत व्यक्ति के आश्रित को चार लाख रुपये के अनुदान की स्वीकृति प्रदान की है।