बेटे के लिए की थी जिउतिया, पूजा करने से पहले करंट लगने से हुई मौत

360°

Eksandeshlive Desk

कोडरमा : कोडरमा थाना अंतर्गत लोकाई के बलरोटांड में रविवार रात करंट लगने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। मृतका की पहचान निर्मला देवी (36), पति विजय यादव के रूप में हुई है। घटना की जानकारी देते हुए मृतका के जेठ मनी यादव ने सोमवार को बताया कि रविवार को घर में जिउतिया पर्व के लिए सभी महिलाएं उपवास में थी। शाम को महिलाएं स्नान कर पूजा पाठ की तैयारियां कर रही थी। इसी निमित निर्मला भी अपने इकलौते पुत्र की लंबी उम्र के लिए पूजा की तैयारी से पूर्व स्नान कर अपने भीगे हुए कपड़े को घर के अंदर एक तार पर फैलाने गई हुई थी। इसी बीच वहां से गुजरा हुआ बिजली का एक तार जो कि नंगी अवस्था में था, वह उसकी चपेट में आ गई। चूंकि वो स्नान करके बाहर निकली थी और वे नंगे पैर थी इसलिए उसे बिजली का जोरदार झटका लगा और वह अचेत होकर वहीं जमीन पर गिर गई।

बच्चों के भरण पोषण के लिए बिजली विभाग से आश्रितों को मुआवजा देने की मांग : मनी यादव ने बताया कि निर्मला के गिरने की आवाज सुनते ही घर के सभी लोग दौड़कर वहां पहुंचे और आनन फानन में उसे निजी वाहन से लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने इस घटना को लेकर बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए कहा कि उनके गांव में बिजली के नए खंभे स्थापित किए जा रहे हैं। साथ ही उनपर केबलिंग का भी कार्य किया जा रहा है। अभी बीते कुछ दिनों से काम बंद था, जिसके कारण बिजली के पोल से हमारे घर में आए हुए तार को मजबूरन हमें अव्यवस्थित रूप से रखना पड़ा है। मृतका के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं जिसमें एक पुत्र और दो पुत्री हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों के भरण पोषण के लिए बिजली विभाग को उनके आश्रितों को मुआवजा देना होगा।

Spread the love