Eksandesh Desk
जमशेदपुर: टेल्को थाना परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ हुए अभद्र व्यवहार के मामले में एसएसपी किशोर कौशल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो एएसआई और एक आरक्षी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। इन पुलिसकर्मियों में टेल्को थाना के एएसआई संजय राम, एएसआई नंदलाल पांडेय और चालक आरक्षी मनोज गोस्वामी शामिल हैं। एसएसपी ने उनके खिलाफ स्पष्टीकरण भी मांगा है।
इस घटना के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। इस पर एसएसपी ने डीएसपी सिटी सुधीर कुमार को मामले की जांच के आदेश दिए और 48 घंटे में रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। जांच में मामला सही पाए जाने पर डीएसपी सुधीर कुमार ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी, जिसके बाद एसएसपी ने यह कार्रवाई की।
घटना के दौरान भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता टेल्को थाना में ज्ञापन सौंपने पहुंचे थे। इसी बीच भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस पदाधिकार पुलिस मामले की जांच कर रही है।