Eksandesh Desk
चाईबासा : भाजपा के नेताद्वय द्वारा प०सिंहभूम जिले के स्थानीय लोगों तथा डिबेट कार्यक्रम आदि में आरोप लगाया जाता है कि जब से मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना संचालित है तब से अन्य सभी प्रकार के पेंशन को राज्य सरकार द्वारा बंद कर दिया गया है । मामलें पर प०सिंहभूम जिला बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्यवन समिति के सदस्य कांग्रेस नेता त्रिशानु राय ने भाजपा नेताद्वय द्वारा लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए मंगलवार को कहा कि भाजपा के ऐसे जुमलेबाज व ठगबाजों से सजग और सतर्क रहने की नितांत आवश्यकता है । त्रिशानु राय ने कहा कि माह अक्टुबर 2024 में राज्य प्रायोजित योजना यथा मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना, मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन योजना, मंईया सम्मान योजना , स्वामी विवेकानन्द निःशक्त स्वावलम्बन प्रोत्साहन योजना, एचआईवी एड्स पीड़ित व्यक्ति को सहायतार्थ पेंशन योजना, मुख्यमंत्री राज्य आदिम जनजाति पेंशन योजना एवं मुख्यमंत्री राज्य ट्रॉसजेंडर,तृतीय लिंग पेंशन योजना तथा अन्य कल्याणकारी योजना से आच्छादित पेंशनधारियों को भुगतान कर दिया गया है । वहीं सरकार द्वारा प्रत्येक बिजली उपभोक्ताओं को दो सौ यूनिट बिजली मुफ्त दे रही है तथा बकाया बिजली का बिल को भी माफ कराया । वहीं त्रिशानु राय ने कहा कि भाजपा के नेताद्वय पहले अपने गिरेबान में झांके केन्द्र प्रायोजित योजना से आच्छादित पेंशनधारियों का दो महीनों का पेंशन बकाया है ।
आगे त्रिशानु राय ने कहा महागठबंधन सरकार की पहली प्राथमिकता झारखण्ड के स्थानीय लोगों का सशक्तिकरण और समग्र विकास।