भाजपा की 9 सदस्यीय टीम का गोंदलपूरा गांव जाना डैमेज कंट्रोल : नकुल महतो

Politics

Eksandeshlive Desk

बड़कागांव : भाजपा की 9 सदस्यीय टीम का गोंदलपूरा गांव जाना और कथित रूप से किसानों के जख्म पर मरहम लगाने के पूरे घटनाक्रम को जेएलकेएम नेता नकुल महतो ने नौटंकी बताया है। विदित हो कि झारखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा गोंदलपुरा कोल खनन परियोजना की 20 जनवरी को आयोजित लोक सुनवाई के दौरान घटित घटना की जांच के लिए भाजपा की 9 सदस्यीय टीम बीती रविवार को गोंदलपुरा गांव पहुंची थी। टीम ने भू-रैयतों और ग्रामीणों से मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी ली। ग्रामीणों की ओर से श्रीकांत निराला, विकास कुमार, कृष्ण कुमार राणा, दानिश अकरम, उपेंद्र कुमार, रवि कुमार दांगी सहित अन्य महिला-पुरुषों ने बताया कि कोयला खनन हेतु एनटीपीसी, अदानी, जेएसडब्ल्यू इत्यादि जैसे कंपनियों को जमीन देने के विरोध में वे पिछले तीन वर्षों से लगातार धरना प्रदर्शन और आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन उनकी आवाज अनसुनी की जा रही है। कोल कंपनियों के विरोध करने के कारण स्थानीय ग्रामीणों व भू-रैयतों पर 30 से अधिक झूठे मुकदमे दर्ज किए गए और लगातार प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि 20 जनवरी की लोक सुनवाई को सफल बनाने के लिए अदानी कंपनी के द्वारा मांस मदिरा और पैसे के बल पर इचाक, बेश, पबरा, कटकमदाग और हजारीबाग सहित कई बाहरी लोगों को बुलाया गया था, जो गैर संवैधानिक था। लोक सुनवाई खुले मैदान में होनी थी, लेकिन बंद पंडाल बनाकर जालियांवाला बाग जैसी स्थिति उत्पन्न करने की कोशिश की गई। हालांकि पुलिस प्रशासन की सतर्कता और संयम से बड़ी घटना होने से बचा लिया गया और किसानो की चट्टानी एकता और जिद के आगे जिला प्रशासन को झुकना पड़ा और लोक सुनवाई रद्द करनी पड़ी। भाजपा की नौ सदस्यीय टीम गोंदाल्पुरा गांव जाकर लोगों से वार्तालाप किया उनकी समस्याओं को जाना तत्पश्चात टीम के सदस्यों द्वारा बड़कागांव प्लस टू उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित लोक सुनवाई सह घटित घटना स्थल का भी निरीक्षण भी किया हगाया। टीम में शामिल राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने कहा कि यह मामला बेहद संवेदनशील है। कुछ लोगों द्वारा तथ्य को तोड़-मरोड़ कर पेश किए गया है। इस पूरे प्रकरण को प्रदेश और देश के शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाया जाएगा। भाजपा भू-रैयतों और जनसमस्याओं के साथ खड़ी है। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने कहा कि ग्रामीणों पर दर्ज किए गए झूठे मामलों को लेकर डीजीपी से मुलाकात की जाएगी और निर्दोष लोगों को न्याय दिलाने का प्रयास किया जाएगा। सैकड़ों ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि वे किसी भी कीमत पर अपनी एक इंच भी जमीन नहीं देंगे। भाजपा की 9 सदस्यीये टीम का गोंदलपूरा गांव जाना और किसानों के जख्म पर मरहम लगाना इस पूरी घटना को जेएलकेएम नेता नकुल महतो ने नौटंकी बताया है और कहा है कि यह विधायक रौशन लाल चौधरी, सांसद मनीष जायसवाल एवं भाजपा के शीर्ष नेता बाबूलाल मरांडी के द्वारा किसानों को उपद्रवी कहे जाने के बाद भड़की जनता को शांत करने के लिए डैमेज कंट्रोल टीम बनाई गई है। जेएलकेएम नेता नकुल महतो ने किसानों और भू-रैयतों को उपद्रवी बताए जाने की कड़ी निंदा भी की है। उन्होंने यह भी कहा कि बड़कागांव क्षेत्र के ग्रामीण एवं रैयतों को आज तक जनप्रतिनिधियों से आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला है। ज्ञात हो की भाजपा की 9 सदस्यीय टीम में राज्यसभा सांसद समीर उरांव, बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, प्रदेश प्रवक्ता कुंटू बाबू, रमाकांत बाबू और आरती कुजूर शामिल थे। इस अवसर पर बड़कागांव विधानसभा सांसद प्रतिनिधि पूनम साव, मीडिया प्रतिनिधि उमेश दांगी, मंडल सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार, पश्चिमी मंडल अध्यक्ष शिव शंकर कुमार कुमार उर्फ शिबू,पूर्वी मंडल अध्यक्ष विजय कुमार यादव, पूर्व मंडल अध्यक्ष खेमलाल महतो, आदित्य साहू सोनी बेचैन साव, अशोक कुमार साहू,भीखन महतो, महेंद्र महतो, त्रिवेणी महतो, सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे।

Spread the love