भाजपा नेता के हत्या के विरोध में कार्यकर्ताओं ने शिवाजी चौक बूटी मोड़ को किया जाम

360° Crime Ek Sandesh Live

Mustafa Ansari

रांची: भाजपा नेता सह पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर के हत्या के विरोध में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने शिवाजी चौक स्थित बूटी मोड़ को एक घंटा 25 मिनट जाम कर दिया। जिसके कारण तीनों सड़क बरियातू रोड,कोकर रोड व हजारीबाग जाने वाली सड़क पर गाड़ियों का तांता लग गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा कार्यकर्ताओं को जैसे ही हत्या की खबर मिली सभी कार्यकर्ता रिम्स की ओर भागे। और जैसे ही उनकी मौत की खबर मिली तो आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने बूटी मोड़ आकर सड़क पर बैठ कर बांस बलि लगाकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। कार्यकर्ता अपराधियों को पकड़ कर फांसी देने की मांग कर रहे थे। बाद में जाम स्थल पर आकर सदर डीएसपी संजीव कुमार बेसरा,खेल गांव थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह,सदर इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार के समझने के बाद जाम हटा लिया गया। जाम करने वालों में डॉ बिरसा उरांव,संजीत सिंह,कामेश्वर महतो,कुंदन कुमार,रंजन ठाकुर, शिवलाल महतो,अर्जुन मंडल,सुमन कुमार,रवि रंजन मौजूद थे।
आज विकास चौक,बीआईटी चौक व बूटी मोड़ बंद रहेगा।
भाजपा जिला महामंत्री नरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा नेता की हत्या के विरोध में गुरुवार को रांची बंद के तहत विकास चौक,बीआईटी चौक व बूटी मोड़ बंद रहेगा।