पुलिस पिकेट में लगी आग, दर्जनों वाहन जलकर हुये खाक

360° Crime
NUTAN

लोहरदगा: मंगलवार को लोहरदगा में एक बड़ी घटना हुई है। पुलिस पिकेट में रखे गए वाहनों में आग लग गई। दर्जनों वाहन जलकर खाक हो गए हैं। आग पर नियंत्रण पाने का अब भी प्रयास किया जा रहा है। यदि आग पर काबू नहीं पाया गया तो कई और बड़े वाहन आग की चपेट में आ सकते हैं। मौके पर पुलिस प्रशासन के वरीय पदाधिकारी मौजूद हैं। लोहरदगा-रांची मुख्य पथ में लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के शंख नदी मोड़ स्थित पुलिस पिकेट में पुलिस द्वारा जब्त कर रखे गए वाहनों में मंगलवार को भयावह आग लग गई। अगलगी कि इस घटना में दर्जनों वाहन जलकर खाक हो चुके हैं। आग पर नियंत्रण पाने को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है। मौके पर अग्निशमन विभाग के कई वाहनों को बुलाया गया है। इसके अलावा पुलिस प्रशासन की टीम भी मौके पर मौजूद है। आग कैसे लगी यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है। आग पर काबू पाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो चौकीदार के भरोसे पुलिस पिकेट को छोड़ दिया गया था साथ ही वहा पर कार्यरत पुलिस के जवानों और पिकेट प्रभारी को चुनाव ड्यूटी में लगा दिया गया था। आखिर आगलगी की घटना का जिम्मेदार कौन है और किसके लापरवाही के कारण यह घटना घटी है। यह एक बड़ा सवाल है। लोहरदगा शहरी क्षेत्र के आखिरी छोर में बने पुलिस पिकेट में प्रभारी ही नही तो कैसे चल रहा था पुलिस पिकेट? यह भी सवाल उठता है।