sunil Verma
Ranchi : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा 2 फरवरी को झारखंड में प्रवेश करेगी। उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने बताया कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के गोकर्ण से प्रारंभ होकर खारग्राम, तारापीठ,रामपुरहाट, बांसलोई, रतनपुर, बीरभूम, राजग्राम होते हुए पश्चिम बंगाल और झारखंड की सीमा नासीपुर मोड़ से झारखंड के पाकुड़ जिले में प्रवेश करेगी, जहां पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी द्वारा झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर को ध्वज हस्तांतरण किया जाएगा। इसके पश्चात न्याय यात्रा औपचारिक रूप से झारखंड में प्रारंभ होगी तथा नासीपुर मोड़ में राहुल गांधी द्वारा जनसभा को संबोधित किया जाएगा,तत्पश्चात हिरणपुर होते हुए यात्रा लिट्टीपाड़ा पहुंचेगी, जहां यात्रा का रात्री विश्राम होगा। 3 फरवरी को यात्रा पुनः शहीद स्तंभ गोड्डा से प्रारंभ होगी जो सरकंडा चौक होते हुए सकरी पहुंचेगी, जहां आदिवासी समाज द्वारा राहुल गांधी का स्वागत किया जाएगा,इसके पश्चात यात्रा कोठिया मोड़ होते हुए शंभुनेश्वर नाथ मोड़ पहुंचेगी जहां आम जनसभा को राहुल गांधी संबोधित करेंगे। वहां से चलकर मोहनपुर होते हुए यात्रा देवघर पहुंचेगी जहां राहुल जी द्वारा बाबा बैजनाथ का दर्शन करने के पश्चात देवघर के टावर चौक से बाबू वीर कुंवर सिंह चौक तक पदयात्रा कार्यक्रम होगा, पुनः यात्रा बाबा भीमराव अंबेडकर चौक देवघर से जगदीशपुर बस स्टैंड पहुंचेगी एवं वहां से चलकर धनबाद जिले के हलकट्टा पहुंचेगी जहां रात्रि विश्राम होगा।