Ketu Singh
रजरप्पा: बुधवार को डॉ. एस. राधाकृष्णन् शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, सुकरीगढ़ा लारी के बहुउद्देशीय सभागार में ‘भारतीय भाषा दिवस’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सव्रप्रथम डॉ. एस. राधाकृष्णन के चित्र पर दीप पुष्प प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। मातृ संस्था जनअकांक्षा के सचिव मणिकात सिन्हा, महाविद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव संजय कुमार प्रभाकर और महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शिव कुमार राणा एवं सभी शिक्षको के द्वारा किया गया।
स्वागत भाषण के रूप में महाविद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव संजय कुमार प्रमाकर ने ‘भारतीय भाषा दिवस’ को उपयोगी एवं प्रासंगिक बताया साथ ही कहा की हमे अपने भाषा को बढावा होगा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शिव कुमार राणा ने कहा की हम प्रत्येक वर्ष तमिल महाकवि चिन्नास्वामी सवामी सुब्रमण्यम् भारती का जन्मदिन 11 दिसंबर को मनाया गया। बीएड प्रशिक्षुओ में शुभानू प्रसाद, पप्पु महतो, नितु कुमारी ने अपने अपने विचारों को रखा। मंच का संचालन सुदिप्ता अवस्थी ने किया, साथ ही साथ शिल्प प्रदर्शन सह जागरूकता कार्यक्रम, मुल्य शिक्षा, प्राथमिक आकस्मिक उपचार, स्पोकन इंग्लिश में 30 नवम्बर से 02 दिसम्बर तक चलने वाली शामिल प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरण किया गया।
इस मौके पर सहायक प्राध्यापक रंजु वंदना होरो, नयन कुमार मिश्रा, संजु रंजना होरो, डॉ. अशोक राम कार्यक्रम पदाधिकारी, संजु उरांव, मुरारी, सुप्रिया बर्मन, बाबुचंद प्रसाद, वरूण कुमार, बाबुलाल महतो, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में निशा कुमारी तथा बीएड एवं डीएलएड के सभी प्रशिक्षु उपस्थित रहें।